सचिन बंसल के फिनेटक और लेंडिंग ऐप नवी ( Navi) ने पिछले दो महीनों में अपने UPI पेमेंट्स में 10 गुना बढ़ोतरी की है। कंपनी को मिले शानदार कैशबैक रिवॉर्ड से UPI पेमेंट ग्रोथ में मदद मिली है। मई में नवी का तकरीबन 3 करोड़ UPI ट्रांजैक्शन रहा, जबकि मार्च में यह आंकड़ा 30 लाख ट्रांजैक्शन था। अप्रैल में कंपनी का ट्रांजैक्शन 1.5 करोड़ था।