Get App

'OpenAI बिक्री के लिए नहीं है', स्टार्टअप ने ठुकराया एलॉन मस्क का 97.4 अरब डॉलर का ऑफर

OpenAI के बोर्ड ने सर्वसम्मति से मस्क के अपने प्रतिद्वंद्वियों को बाधित करने की ताजा कोशिश को खारिज कर दिया है। दिसंबर के आखिर में OpenAI ने अपने स्ट्रक्चर को नया रूप देने के प्लान का खाका तैयार किया था, जिसमें कहा गया था कि यह एक पब्लिक बेनिफिट कॉरपोरेशन बनाएगा

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 15, 2025 पर 9:42 AM
'OpenAI बिक्री के लिए नहीं है', स्टार्टअप ने ठुकराया एलॉन मस्क का 97.4 अरब डॉलर का ऑफर
सैम ऑल्टमैन ने सोमवार को एलॉन मस्क के नेतृत्व वाले कंसोर्शियम के प्रस्ताव के जवाब में X पर "नो थैंक यू" लिखा था।

आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस स्टार्टअप OpenAI के बोर्ड ने एलॉन मस्क के 97.4 अरब डॉलर के बायआउट ऑफर को ठुकरा दिया है। यह ऑफर मस्क के नेतृत्व में निवेशकों के एक समूह ने OpenAI की खरीद के लिए दिया था। मस्क की यह कोशिश स्टार्टअप को फॉर-प्रॉफिट कंपनी बनने से रोकने का नया कदम है। OpenAi अधिक पूंजी हासिल करना चाहता है और AI की दौड़ में आगे रहना चाहता है। ChatGPT मेकर ने ने साफ कह दिया है कि स्टार्टअप बिक्री के लिए नहीं है और भविष्य में कोई भी बोली बेईमानी होगी।

OpenAI को मस्क ने सैम ऑल्टमैन के साथ मिलकर शुरू किया था। लेकिन फिर 2019 में मस्क ने इसे छोड़ दिया। मस्क के जाने के बाद स्टार्टअप ने एक फॉर प्रॉफिट एंटिटी बनाई, जिसने अरबों डॉलर की फंडिंग हासिल की है। मस्क ने आरोप लगाया है कि स्टार्टअप ने बड़े सार्वजनिक हित से आगे मुनाफे को रखकर अपने मूल मिशन का उल्लंघन किया। मस्क कॉन्ट्रैक्ट के कथित उल्लंघन के लिए ऑल्टमैन, OpenAI और इसके सबसे बड़े इनवेस्टर माइक्रोसॉफ्ट पर मुकदमा भी कर चुके हैं।

स्टार्टअप के बोर्ड की ओर से चेयरमैन ब्रेट टेलर के हवाले से X पर कहा गया, "OpenAI बिक्री के लिए नहीं है, और बोर्ड ने सर्वसम्मति से मस्क के अपने प्रतिद्वंद्वियों को बाधित करने की ताजा कोशिश को खारिज कर दिया है। OpenAI के किसी भी संभावित रीऑर्गेनाइजेशन से हमारे नॉन-प्रॉफिट संगठन और AGI (Artificial general intelligence) से मानवता को लाभ सुनिश्चित करने के इसके मिशन को मजबूती मिलेगी।"

स्ट्रक्चर को नया रूप देने का है प्लान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें