आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस स्टार्टअप OpenAI के बोर्ड ने एलॉन मस्क के 97.4 अरब डॉलर के बायआउट ऑफर को ठुकरा दिया है। यह ऑफर मस्क के नेतृत्व में निवेशकों के एक समूह ने OpenAI की खरीद के लिए दिया था। मस्क की यह कोशिश स्टार्टअप को फॉर-प्रॉफिट कंपनी बनने से रोकने का नया कदम है। OpenAi अधिक पूंजी हासिल करना चाहता है और AI की दौड़ में आगे रहना चाहता है। ChatGPT मेकर ने ने साफ कह दिया है कि स्टार्टअप बिक्री के लिए नहीं है और भविष्य में कोई भी बोली बेईमानी होगी।