ऑनलाइन होटल एग्रीगेटर OYO ने इनक्रेड (Incred) से 417 करोड़ रुपये (तकरीबन 5 करोड़ डॉलर) जुटाए हैं। यह फंड 19,756 करोड़ रुपये (तकरीबन 2.38 डॉलर) के वैल्यूएशन पर जुटाया गया। यह वैल्यूएशन कंपनी के पीक वैल्यूएशन (10 अरब डॉलर) से 76 पर्सेंट कम है। यह फंडिंग 10 करोड़ के डॉलर के राउंड का हिस्सा है। यह यूनिकॉर्न कंपनी फैमिली ऑफिस और हाई नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स के जरिये फंड जुटा रही है। इसके बाद कंपनी का इरादा IPO के लिए फिर से ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्ट्स दाखिल करना है।