Get App

होटल एग्रीगेटर OYO ने 417 करोड़ रुपये जुटाए, कंपनी के वैल्यूएशन में 76% की गिरावट

ऑनलाइन होटल एग्रीगेटर OYO ने इनक्रेड (Incred) से 417 करोड़ रुपये (तकरीबन 5 करोड़ डॉलर) जुटाए हैं। यह फंड 19,756 करोड़ रुपये (तकरीबन 2.38 डॉलर) के वैल्यूएशन पर जुटाया गया। यह वैल्यूएशन कंपनी के पीक वैल्यूएशन (10 अरब डॉलर) से 76 पर्सेंट कम है। यह फंडिंग 10 करोड़ के डॉलर के राउंड का हिस्सा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 03, 2024 पर 10:56 PM
होटल एग्रीगेटर OYO ने 417 करोड़ रुपये जुटाए, कंपनी के वैल्यूएशन में 76% की गिरावट
हॉस्पैटिलिटी सेक्टर की यूनिकॉर्न कंपनी OYO ने मई में दूसरी बार IPO ऐप्लिकेशन वापस ले लिया था।

ऑनलाइन होटल एग्रीगेटर OYO ने इनक्रेड (Incred) से 417 करोड़ रुपये (तकरीबन 5 करोड़ डॉलर) जुटाए हैं। यह फंड 19,756 करोड़ रुपये (तकरीबन 2.38 डॉलर) के वैल्यूएशन पर जुटाया गया। यह वैल्यूएशन कंपनी के पीक वैल्यूएशन (10 अरब डॉलर) से 76 पर्सेंट कम है। यह फंडिंग 10 करोड़ के डॉलर के राउंड का हिस्सा है। यह यूनिकॉर्न कंपनी फैमिली ऑफिस और हाई नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स के जरिये फंड जुटा रही है। इसके बाद कंपनी का इरादा IPO के लिए फिर से ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्ट्स दाखिल करना है।

हॉस्पैटिलिटी सेक्टर की यूनिकॉर्न ने मई में दूसरी बार IPO ऐप्लिकेशन वापस ले लिया था। हालांकि, कंपनी कर्ज के भुगतान के लिए 45 करोड़ डॉलर के रीफाइनेंस और नए शेयर जारी कर पैसे जुटाने की तैयारी में है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया वित्त वर्ष 2024 में ओयो का एडजस्टेड इबिट्डा 888 करोड़ रुपये (10.7 अरब डॉलर) था. जबकि वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 274 करोड़ रुपये (3.3 करोड़ डॉलर) था।

मामले से वाकिफ एक सूत्र ने बताया, ' वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपनी ने दुनिया भर में 5,000 होटल और 6,000 होम जोड़े। होटल के लिए हर महीने प्रति स्टोरफ्रंट के हिसताब से उसकी ग्रॉस बुकिंग वैल्यू 3.32 लाख रुपये (4,000 डॉलर) थी। वित्त वर्ष 2024 में इस ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म का ग्रॉस मार्जिन सुधरकर 2,508 करोड़ (30.2 करोड़ डॉलर) हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 2,350 करोड़ (28.3 करोड़ डॉलर। इस दौरान कंपनी के ऑपरेटिंग कॉस्ट में भी सुधार देखने को मिला और यह ग्रॉस बुकिंग वैल्यू के 19 पर्सेंट से घटकर 14 पर्सेंट तक पहुंच गई।'

फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings) ने जून में ओयो की क्रेडिट रेटिंग को अपग्रेड किया था। कंपनी की बेहतर वित्तीय स्थिति को देखते हुए रेटिंग एजेंसी ने उसकी रेटिंग को अपग्रेड किया था। ओयो ने वित्त वर्ष 2024 में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर ग्लोबल स्तर पर 5,000 होटल और 6,000 होम जोड़े थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें