Get App

परिणीति चोपड़ा की कंपनी में घोटाला? Clensta के को-फाउंडर का दावा, अकाउंट हैक करके लिखी गई पोस्ट

इससे कुछ दिनों पहले ही मनीकंट्रोल ने खबर दी थी कि पर्सनल केयर ब्रांड Clensta सीरिज B फंडिंग राउंड में एमेजॉन से एक करोड़ डॉलर यानि करीब 83 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इस तरह Clensta में एमेजॉन एक नए निवेशक के तौर पर शामिल होता

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2024 पर 12:32 AM
परिणीति चोपड़ा की कंपनी में घोटाला? Clensta के को-फाउंडर का दावा, अकाउंट हैक करके लिखी गई पोस्ट
परिणीति चोपड़ा की कंपनी Clensta में घोटाला

परिणीति चोपड़ा के निवेश वाली कंपनी Clensta में एक खेल हो गया। 15 अक्टूबर को कंपनी के को-फाउंडर पुनीत गुप्ता के लिंक्डइन पोस्ट पर ये लिखा पाया गया कि वह कंपनी को ठीक ढंग से नहीं चला पाए। और कंपनी के वैल्यूएशन को बढ़ाचढ़ाकर दिखाया गया और निवेशकों को गुमराह किया गया। लेकिन कुछ घंटों के भीतर ही पुनीत गुप्ता ने कहा कि उनका लिंक्डइन अकाउंट किसी ने हैक करके ये सब लिखा है।

क्या लिखा था पुराने पोस्ट में

Clensta  को-फाउंडर और CEO पुनीत गुप्ता ने यह बात मानी है कि उन्होंने कंपनी के फाइनेंशियल्स डेटा को बढ़ाचढ़ाकर दिखाया और निवेशकों को गुमराह किया।

इससे कुछ दिनों पहले ही मनीकंट्रोल ने खबर दी थी कि पर्सनल केयर ब्रांड Clensta सीरिज B फंडिंग राउंड में एमेजॉन से एक करोड़ डॉलर यानि करीब 83 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इस तरह Clensta में एमेजॉन एक नए निवेशक के तौर पर शामिल होता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें