Get App

Paytm को बनाएंगे एशिया का लीडर, RBI की कार्रवाई के बाद पहली बार सामने आए पेटीएम के विजय शेखर शर्मा

Paytm News: केंद्रीय बैंक RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 29 फरवरी के बाद नए डिपॉजिट्स लेने और क्रेडिट ट्रांजैक्शंस पर रोक लगा दिया। बाद में यह टाइमलाइन 15 मार्च तक खिसका दिया गया। इसका झटका पेटीएम को तगड़ा लगा। इस झटके के बाद पहली बार पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) सामने आए और उन्होंने कहा कि यह दौर जल्द गुजर जाएगा और पेटीएम को एशियाई लीडर बनाने का लक्ष्य है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 05, 2024 पर 5:17 PM
Paytm को बनाएंगे एशिया का लीडर, RBI की कार्रवाई के बाद पहली बार सामने आए पेटीएम के विजय शेखर शर्मा
Paytm News: पेटीएम इस समय नियामकीय दिक्कतों से जूझ रही है। हालांकि पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) का मानना है कि जल्द ही ये दिक्कतें दूर हो जाएंगी और यह मजबूत बनाने के लिए बेहतर मंच का काम करेगा

Paytm News: पेटीएम इस समय नियामकीय दिक्कतों से जूझ रही है। हालांकि पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) का मानना है कि जल्द ही ये दिक्कतें दूर हो जाएंगी और यह मजबूत बनाने के लिए बेहतर मंच का काम करेगा। उन्होंने ये बातें आज जापान के टोक्यो में आयोजित एक फाइनेंशियल टेक कांफ्रेंस में कही। केंद्रीय बैंक RBI ने जब से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के खिलाफ कार्रवाई की है, तब से यह पहली बार है जब पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा सार्वजनिक तौर पर उपस्थित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि इस मामले में जो सबसे बड़े चीज उन्होंने सीखी, वह ये है कि कई बार आपकी टीम के लोग और सलाहकार इसे सही तरीके से समझने में नाकाम हो जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में यह अहम हो जाता है कि आप खुद इसे देखें, न कि किसी टीम के साथी या सलाहकार को सुझाव दें कि यह क्या होना चाहिए।

Paytm के मालिक ने की RBI की तारीफ

विजय शेखर शर्मा ने नियामकीय दिक्कतों से जूझने के बावजूद कहा कि कि देश में स्टार्टअप ता हेल्दी माहौल बनाने में रेगुलेटर्स की बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा दिन है जब उनके पास सीखने के लिए नई चीजें हैं और जूझने के लिए नए मौके हैं। इस मौके पर विजय शेखर शर्मा ने कहा कि एशिया के पास अगली पीढ़ी के लिए एक फाइनेंशियल सिस्टम बनाने का मौका है और वह अपनी जिंदगी में पेटीएम को एशियाई लीडर के तौर पर बनते देखना चाहते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें