Paytm News: पेटीएम इस समय नियामकीय दिक्कतों से जूझ रही है। हालांकि पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) का मानना है कि जल्द ही ये दिक्कतें दूर हो जाएंगी और यह मजबूत बनाने के लिए बेहतर मंच का काम करेगा। उन्होंने ये बातें आज जापान के टोक्यो में आयोजित एक फाइनेंशियल टेक कांफ्रेंस में कही। केंद्रीय बैंक RBI ने जब से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के खिलाफ कार्रवाई की है, तब से यह पहली बार है जब पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा सार्वजनिक तौर पर उपस्थित हुए हैं।