पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुरिंदर चावला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। स्टॉक एक्सचेंज की फाइलिंग से मिली जानकारी के मुताबिक, चावल ने 8 अप्रैल को बैंक से इस्तीफा दिया। चावला का कहना है कि उन्होंने निजी वजहों से इस्तीफा दिया है और वह अब बेहतर संभावनाएं तलाशेंगे। इस सिलसिले में मिली जानकारी के मुताबिक, वह 26 जून को पेटीएम पेमेंट्स बैंक से मुक्त हो जाएंगे।