सॉफ्टवेयर फर्म जोहो ने तमिलनाडु की ड्रोन टेक्नोलॉजी स्टार्टअप याली एरोस्पेस में निवेश किया है। जोहो के को-फाउंडर और CEO श्रीधर वेम्बू ने यह जानकारी दी। उन्होंने 28 मई को X प्लेटफॉर्म पर बताया, 'हमें याली एरोस्पेस में निवेश का ऐलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है। ड्रोन टेक्नोलॉजी से जुड़ी इस स्टार्टअप को पति-पत्नी दिनेश बलुराज और अनुग्रह ने तंजावुर में शुरू किया है। वे अपने शहर तंजावुर में इस स्टार्टअप को शुरू करने के लिए नीदरलैंड से आए हैं।' हालांकि, उन्होंने निवेश से जुड़ी जानकारी साझा नहीं की। दिनेश, अनुग्रह और माथुरवाणी ने मिलकर इस स्टार्टअप को 2022 में शुरू किया था.