सरकार ने आज पार्लियामेंट में बताया कि पिछले 6 साल में स्टार्टअप ने भारत में 7.68 लाख लोगों को नौकरियां दी हैं। इस अवधि में 72993 स्टार्टअप रजिस्टर्ड हुए हैं। कॉर्मस और इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने जनवरी 2016 से 30 जून 2022 तक के आंकड़े जारी किए हैं। बता दें कि जनवरी 2016 में ही स्टार्टअप इंडिया प्रोग्राम की लॉन्चिंग हुई थी। इस अवधि में महाराष्ट्र 1.46 लाख जॉब के आंकड़ों के साथ लीडर बनकर उभरा है।