स्टार्टअप्स को आसानी से कर्ज मिल सके इसके लिए सरकारी बैंक (PSBs) जल्द ही एक डेडीकेटेड पोर्टल लॉन्च कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने बैंकों से एक कॉमन स्टार्टअप हब पोर्टल बनाने पर विचार करने को कहा है। ये पोर्टल अगले दो महीने के भीतर लॉन्च हो सकता है। ज्यादा डिटेल बताते हुए सीएनबीसी-आवाज के आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सरकारी बैंकों से स्टार्टअप्स को लोन मिलना आसान होगा।