Swiggy vs Zomato: जोमैटो (Zomato) के अपनी 15 मिनट वाली फूड डिलीवरी सर्विस को बंद करने के अगले ही दिन इसकी कॉम्पटीटर स्विगी ने अपने कारोबार का विस्तार और शहरों में कर दिया। स्विगी ने 2 मई को ऐलान किया कि उसकी 10 मिनट में फूड डिलीवरी सर्विस बोल्ट (Bolt) का विस्तार अब देश के 500 से अधिक शहरों में कर दिया गया है। इसके एक दिन पहले जोमैटो ने अपनी 15-मिनट में फूड डिलीवरी वर्टिकल्स जोमैटो क्विक (Zomato Quick) और जोमैटो एवरीडे (Zomato Everyday) को बंद किया था। जोमैटो ने इन सर्विस को चालू रखने में दिक्कतों के चलते इन्हें बंद करने का फैसला किया।