जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) के निवेश वाली कंपनी 'थर्ड वेव कॉफी (Third Wave Coffee)' ने 100 से 120 कर्मचारियों की छंटनी की है। इस मामले से वाकिफ लोगों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। थर्ड वेव कॉफी एक कैफे ब्रांड है, जो ग्राहकों को स्पेशियालिटी कॉफी और फूड ऑफर करती है। बेंगलुरु मुख्यालय वाले इस स्टार्टअप ने छंटनी का फैसला ऐसे समय किया, जब इसने हाल में एक फंडिंग राउंड के जरिए करीब 3.5 करोड़ डॉलर (करीब 291 करोड़ रुपये) जुटाए थे। कंपनी ने यह रकम सीरीज सी राउंड के तहत जुटाए थे और इसमें सबसे बड़ा प्राइवेट इक्विटी फर्म क्रीजीस, वेस्टब्रिज कैपिटल और उड़ान के सुजीत कुमार ने किया।