Get App

Venture Capitalists: लेंसकार्ट, पाइन लैब्स, Groww जैसे आईपीओ से वेंचर कैपिटलिस्ट्स ने कमाए 15000 करोड़ रुपये

Venture Capitalists: सबसे ज्यादा कमाई करने वाले वीसी इनवेस्टर्स में Peak XV शामिल है। उसे Groww और Pine Labs में अपनी हिस्सेदारी बेचने से 2,091 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। अब भी उसके पास ग्रो, पाइन लैब्स और ब्लूस्टोन के 21,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 5:13 PM
Venture Capitalists: लेंसकार्ट, पाइन लैब्स, Groww जैसे आईपीओ से वेंचर कैपिटलिस्ट्स ने कमाए 15000 करोड़ रुपये
वीसी इनवेस्टर्स को हुई कमाई के लिहाज से यह साल 2021 के बाद सबसे शानदार है।

वेंचर कैपिटलिस्ट्स के लिए साल 2025 काफी फायदेमंद दिख रहा है। एथर एनर्जी, ब्लूस्टोन, अर्बन कंपनी, लेंसकार्ट, पाइन लैब्स और फिजिक्सवाला जैसे 7 स्टार्टअप्स के आईपीओ से उनकी जेब में 15,000 करोड़ रुपये आए हैं। यह पैसा उन्हें इन आईपीओ में ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत अपनी हिस्सेदारी बेचने से मिला है।

 वीसी इनवेस्टर्स की इन कंपनियों में अभी भी है हिस्सेदारी

शेयरों की लिस्टिंग के बाद इन कंपनियों की शेयरहोल्डिंग के डिस्क्लोजर्स से पता चला है कि इन इनवेस्टर्स की इन कंपनियों में अब भी हिस्सेदारी बची हुई है। इस हिस्सेदारी की वैल्यू 90,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इन इनवेस्टर्स ने इन कंपनियों में अभी अपनी पूरी हिस्सेदारी नहीं बेची है। इसका मतलब है कि उन्होंने ओएफएस में शेयरों को बेचकर जो मुनाफा कमाया है, उसका छह गुना मुनाफा कमाने का मौका अभी उनके पास बचा हुआ है।

ओएफएस में हिस्सेदारी बेचने से Peak XV  को सबसे ज्यादा कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें