जेप्टो 45-50 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने जा रही है। इस बारे में इनवेस्टर्स के साथ कंपनी की बातचीत अंतिम चरण में है। कंपनी मौजूदा इनवेस्टर्स से यह पैसा जुटा रही है। पिछले साल कंपनी ने 1.35 अरब डॉलर जुटाए थे। नई फंडिंग के लिए कंपनी की वैल्यूएशन 7 अरब डॉलर लगाई गई है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी।