Get App

Zepto 45-50 करोड़ रुपये की पूंजी जुटा रही है, वैल्यूएशन करीब 7 अरब डॉलर पहुंची

पिछले साल के मुकाबले Zepto की वैल्यूएशन 40 फीसदी बढ़ी है। पिछले साल कंपनी ने 5 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर फंड जुटाए थे। सूत्रों ने बताया कि कंपनी ज्यादा पैसा अपने मौजूदा निवेशकों General Catalyst और Avenir Growth से जुटा रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 09, 2025 पर 5:18 PM
Zepto 45-50 करोड़ रुपये की पूंजी जुटा रही है, वैल्यूएशन करीब 7 अरब डॉलर पहुंची
अभी जेप्टो में करीब 40 फीसदी इनवेस्टमेंट इंडियन इनवेस्टर्स का है।

जेप्टो 45-50 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने जा रही है। इस बारे में इनवेस्टर्स के साथ कंपनी की बातचीत अंतिम चरण में है। कंपनी मौजूदा इनवेस्टर्स से यह पैसा जुटा रही है। पिछले साल कंपनी ने 1.35 अरब डॉलर जुटाए थे। नई फंडिंग के लिए कंपनी की वैल्यूएशन 7 अरब डॉलर लगाई गई है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी।

एक साल में वैल्यूएशन 40 फीसदी बढ़ी

पिछले साल के मुकाबले Zepto की वैल्यूएशन 40 फीसदी बढ़ी है। पिछले साल कंपनी ने 5 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर फंड जुटाए थे। सूत्रों ने बताया कि कंपनी ज्यादा पैसा अपने मौजूदा निवेशकों General Catalyst और Avenir Growth से जुटा रही है। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र ने बताया, "इस राउंड की फंडिंग में दो पुराने इनवेस्टर्स के अलावा एक या दो ऐसे इनवेस्टर्स भी इनवेस्ट कर सकते हैं जिनके पास पब्लिक मार्केट्स का स्पेशियलाइजेशन है।"

क्विक कॉमर्स मार्केट में बढ़ी प्रतिस्पर्धा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें