Zepto News: इंस्टैंट ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप जेप्टो ने 360 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर 66.5 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया है। जेप्टो ने यह फंड ऐसे समय में जुटाया है, जब निवेशक स्टार्टअप में पैसे डालने में काफी सतर्क हो गए हैं। पूरी तरह से इस प्राइमरी राउंड में जेप्टो ने ग्लेड ब्रूक, नेक्सस और स्टेपस्टोन जैसे मौजूदा निवेशकों की अगुवाई में यह फंड जुटाया है। मेजॉरिटी निवेश तो इन निवेशकों का ही है और बाकी पैसा नए निवेशक जैसे कि अवेनिर ग्रोथ, लाइटस्पीड, एवरा और बाकी ने डाला है। मनीकंट्रोल को सूत्रों ने यह भी बताया कि नए निवेशकों में सबसे अधिक पैसा डीएसटी ग्लोबल ने डाला जो जेप्टो की प्रतिद्वंद्वी स्विगी की शुरुआती निवेशक है। इसने 10 करोड़ डाले हैं।