वित्त वर्ष 2024 में क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो (Zepto) का रेवेन्यू सालाना आधार पर दोगुने से भी ज्यादा यानी 120 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 4,455 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 2,026 करोड़ रुपये था। दरअसल, ऐसे ग्राहकों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है, जो अपनी खरीदारी अब ई-कॉमर्स और किराना स्टोर्स के बजाय 10 मिनट की डिलीवरी वाले ऐप के जरिये करना चाहते हैं।