Zepto News: फटाफट ग्रॉसरी पहुंचाने वाली स्टार्टअप जेप्टो नए-पुराने निवेशकों से करीब 65 करोड़ डॉलर जुटाएगी। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि यह फंड 350 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर जुटाया जाएगा। मौजूदा निवेशकों में स्टेपस्टोन ग्रुप, नेक्सस वेंचर पार्टनर्स और ग्लेड ब्रूक कैपिटल शामिल हैं तो नए निवेशकों में अवेनिर ग्रोथ, लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स, डीएसटी ग्लोबल और अवरा शामिल हैं। अबकी बार जेप्टो जिस वैल्यूएशन पर फंड जुटाएगी, वह इससे पहले के फंडिंग राउंड के 140 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन से लगभग दोगुना है। सूत्र के मुताबिक सबसे अधिक निवेश नेक्सस और इसकी लिमिटेड पार्टनर स्टेपल्टोन की तरफ से आएगा।