जोहो (Zoho) के को-फाउंडर और सीईओ श्रीधर वेम्बू (Sridhar Vembu) ने मंगलवार को 'एलीट भारतीयों' पर उनकी अंग्रेजी भाषा की सनक को लेकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि उनकी कंपनी में काम के लिए कर्मचारियों को फर्राटेदार अंग्रेजी आना जरूरी नहीं है। वेम्बू ने सोशल मीडिया पर लिखे एक पोस्ट में कहा, "एलीट इंडिया यह मानकर चलता है कि जो लोग अंग्रेजी लिख/बोल/पढ़ नहीं पाते, (जिनकी आबादी कम से कम 95% है) वे बेवकूफ होते हैं।" उन्होंने कहा, "हम तभी तरक्की कर सकते हैं, जब अंग्रेजी के इस सनक से हमारा पीछा छूट जाएगा। जोहो में, हमें अधिकतर नौकरियों के लिए फर्रादेदार अंग्रेजी की जरूरत नहीं होती है।"
