जोमैटो (Zomato) की पैरेंट कंपनी एटर्नल (Eternal) के सीईओ दीपिंदर गोयल की एलएटी ऐरोस्पेस (LAT Aerospace) ने एक बॉम्बार्डियर ग्लोबल जेट खरीदा है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। हालांकि जहाज के सटीक मॉडल, रजिस्ट्रेशन और आज के उड़ान की वजह के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। बॉम्बार्डियर ग्लोबल सीरीज के विमान पिछले महीने जून 2025 से ही दिल्ली एयरपोर्ट के वीआई बे में हैं और इसके आज यानी 16 जुलाई को उड़ान भरने की संभावना है। इस जहाज की ग्राउंड हैंडलिंग और इंजीनियरिंग का काम इंडामर एमजेट्स एयरपोर्ट सर्विसेज (Indamer MJets Airport Services) और बर्ड एक्जेक्युट एयरपोर्ट सर्विसेज (Bird Execujet Airport Services) देख रही है।