Get App

अब प्राइवेट जेट के मालिक बने Zomato के दीपिंदर गोयल, कब होगी पहली उड़ान?

अभी हाल ही में जोमैटो (Zomato) की पैरेंट कंपनी एटर्नल (Eternal) के सीईओ दीपिंदर गोयल ने गुरुग्राम में ₹52.3 करोड़ में एक सुपर लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा था। अब सामने आ रहा है कि उनकी कंपनी एलएटी ऐरोस्पेस ने एक बॉम्बार्डियर ग्लोबल जेट खरीदा है। इस सीरीज के जहाज पिछले महीने से दिल्ली एयरपोर्ट के वीआईपी बे में खड़े हैं। डिटेल्स में पढ़ें

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 12:35 PM
अब प्राइवेट जेट के मालिक बने Zomato के दीपिंदर गोयल, कब होगी पहली उड़ान?
जोमैटो (Zomato) की पैरेंट कंपनी एटर्नल (Eternal) के सीईओ दीपिंदर गोयल की एलएटी ऐरोस्पेस ने एक बॉम्बार्डियर ग्लोबल जेट खरीदा है।

जोमैटो (Zomato) की पैरेंट कंपनी एटर्नल (Eternal) के सीईओ दीपिंदर गोयल की एलएटी ऐरोस्पेस (LAT Aerospace) ने एक बॉम्बार्डियर ग्लोबल जेट खरीदा है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। हालांकि जहाज के सटीक मॉडल, रजिस्ट्रेशन और आज के उड़ान की वजह के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। बॉम्बार्डियर ग्लोबल सीरीज के विमान पिछले महीने जून 2025 से ही दिल्ली एयरपोर्ट के वीआई बे में हैं और इसके आज यानी 16 जुलाई को उड़ान भरने की संभावना है। इस जहाज की ग्राउंड हैंडलिंग और इंजीनियरिंग का काम इंडामर एमजेट्स एयरपोर्ट सर्विसेज (Indamer MJets Airport Services) और बर्ड एक्जेक्युट एयरपोर्ट सर्विसेज (Bird Execujet Airport Services) देख रही है।

Bombardier Global के बारे में

बॉम्बार्डियर ग्लोबल 8000 कै-बैंड इंटरनेट हार्डवेयर से लैस होता है ताकि इन-फ्लाइट वाई-फाई सपोर्ट मिले। इसकी कीमत $7.8 करोड़ (₹669 करोड़) है। नए बॉम्बार्डियर ग्लोबल 6500 की कीमत आमतौर पर $5.6 करोड़ (₹480 करोड़) के आसपास होती है। हालांकि पुराने ग्लोबल 6500 की कीमत $3.0-$4.5 करोड़ (₹257-₹386 करोड़) की हो सकती है जोकि जहाज की स्थिति और मेंटेनेंस हिस्ट्री पर निर्भर करती है।

प्राइवेट जेट के लिए क्या हैं भारत में नियम?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें