मशहूर कारोबारी और इंफोसिस (Infosys) के चेयरमैन नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं मूर्ति ट्रस्ट की अध्यक्ष सुधा मूर्ति को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महिला दिवस (Women's Day) पर राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को इसका ऐलान करते हुए विविध क्षेत्रों में उनके योगदान की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि सुधा मूर्ति हमारी 'नारी शक्ति' का एक शक्तिशाली प्रमाण हैं।