दिग्गज स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) के अगले एमडी और सीईओ के तौर पर सुंदररमन रामामूर्ति (Sundararaman Ramamurthy) ने पदभार संभाल लिया है। पिछले साल रेगुलेटरी फाइलिंग में बीएसई ने जानकारी दी कि बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने रामामूर्ति को बीएसई का एमडी और सीईओ बनाने की मंजूरी दे दी है। अब बुधवार 4 जनवरी को एक्सचेंज ने एक रिलीज जारी कर उनके पदभार संभालने की जानकारी दी। रामामूर्ति से पहले बीएसई के एमडी और सीईओ आशीषकुमार चौहान थे। आशीषकुमार ने जुलाई 2022 में अपने पद से इस्तीफा दिया था और वे एनएसई मे चले गए।