Get App

Sundararaman Ramamurthy ने संभाला BSE के एमडी-सीईओ का पदभार, NSE में भी निभा चुके हैं अहम जिम्मेदारी

दिग्गज स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) के अगले एमडी और सीईओ के तौर पर सुंदररमन रामामूर्ति (Sundararaman Ramamurthy) ने पदभार संभाल लिया है। पिछले साल रेगुलेटरी फाइलिंग में बीएसई ने जानकारी दी कि बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने रामामूर्ति को बीएसई का एमडी और सीईओ बनाने की मंजूरी दे दी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 06, 2023 पर 10:24 AM
Sundararaman Ramamurthy ने संभाला BSE के एमडी-सीईओ का पदभार, NSE में भी निभा चुके हैं अहम जिम्मेदारी
BSE MD-CEO रामामूर्ति NSE के बनने के समय ही सीनियर मेंबर के तौर पर जुड़ गए थे। इसके बाद वह बैंक ऑफ अमेरिका की भारतीय इकाई में एमडी और सीईओ बने। सुंदररमन रामामूर्ति ने IDBI, SBI और इंडियन ओवरसीज बैंक में भी काम किया है।

दिग्गज स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) के अगले एमडी और सीईओ के तौर पर सुंदररमन रामामूर्ति (Sundararaman Ramamurthy) ने पदभार संभाल लिया है। पिछले साल रेगुलेटरी फाइलिंग में बीएसई ने जानकारी दी कि बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने रामामूर्ति को बीएसई का एमडी और सीईओ बनाने की मंजूरी दे दी है। अब बुधवार 4 जनवरी को एक्सचेंज ने एक रिलीज जारी कर उनके पदभार संभालने की जानकारी दी। रामामूर्ति से पहले बीएसई के एमडी और सीईओ आशीषकुमार चौहान थे। आशीषकुमार ने जुलाई 2022 में अपने पद से इस्तीफा दिया था और वे एनएसई मे चले गए।

BSE MD-CEO रामामूर्ति के बारे में डिटेल्स

रामामूर्ति नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के बनने के समय ही सीनियर मेंबर के तौर पर जुड़ गए थे। इसके बाद वह बैंक ऑफ अमेरिका की भारतीय इकाई में एमडी और सीईओ बने। सुंदररमन रामामूर्ति ने इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और इंडियन ओवरसीज बैंक के साथ भी काम किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें