Swiggy June Quarter Results: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की कंपनी स्विगी ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को कंसोलिडेटेड बेसिस पर 1197 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। यह एक साल पहले के घाटे 611 करोड़ रुपये से 96 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 54 प्रतिशत बढ़कर 4961 करोड़ रुपये रहा। जून 2024 तिमाही में यह 3222 करोड़ रुपये था।