Get App

Tata Consumer Q1 Results: टाटा ग्रुप की FMCG कंपनी का मुनाफा उम्मीद से बेहतर, मार्जिन में दिखी गिरावट

Tata Consumer Q1 Results: टाटा कंज्यूमर का जून तिमाही में मुनाफा 15% बढ़ा। लेकिन, मार्जिन में गिरावट दिखी। जानिए किन सेगमेंट ने बेहतर प्रदर्शन किया और कौन से कमजोर रहे।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 6:49 PM
Tata Consumer Q1 Results: टाटा ग्रुप की FMCG कंपनी का मुनाफा उम्मीद से बेहतर, मार्जिन में दिखी गिरावट
टाटा कंज्यूमर की ऑपरेशनल इनकम 9.8% बढ़कर ₹4,779 करोड़ रही।

Tata Consumer Q1 Results: टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Tata Consumer Products Ltd) ने बुधवार, 23 जुलाई को जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए। टाटा ग्रुप की इस FMCG कंपनी का शुद्ध मुनाफा 15% सालाना आधार (YoY) पर बढ़कर ₹334 करोड़ पहुंच गया। यह पिछले साल की समान तिमाही में ₹290.3 करोड़ था। यह आंकड़ा CNBC-TV18 के ₹330 करोड़ के अनुमान से थोड़ा बेहतर रहा।

रेवेन्यू बढ़ा, मार्जिन में गिरावट

टाटा कंज्यूमर की ऑपरेशनल इनकम 9.8% बढ़कर ₹4,779 करोड़ रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹4,352 करोड़ थी। हालांकि, यह बाजार के ₹4,850 करोड़ के अनुमान से कम रही।

EBITDA में 9% की गिरावट दर्ज की गई, जो ₹668 करोड़ से घटकर ₹608 करोड़ रह गया। EBITDA मार्जिन 15.3% से घटकर 12.7% पर आ गया, जो अनुमानित 12.8% से थोड़ा नीचे है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें