Tata Consumer Q1 Results: टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Tata Consumer Products Ltd) ने बुधवार, 23 जुलाई को जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए। टाटा ग्रुप की इस FMCG कंपनी का शुद्ध मुनाफा 15% सालाना आधार (YoY) पर बढ़कर ₹334 करोड़ पहुंच गया। यह पिछले साल की समान तिमाही में ₹290.3 करोड़ था। यह आंकड़ा CNBC-TV18 के ₹330 करोड़ के अनुमान से थोड़ा बेहतर रहा।
