बिजली उत्पादन कंपनी टाटा पावर, क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए 1 अरब डॉलर के बराबर राशि जुटाने की योजना बना रही है। यह इस साल देश का सबसे बड़ा लोकल करेंसी लोन हो सकता है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा समूह की इकाई, टाटा पावर लोन के लिए भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सहित कई ऋणदाताओं के साथ बातचीत कर रही है।