Get App

Tata Power कर रही 1 अरब डॉलर का लोन जुटाने की को​शिश, किन प्रोजेक्ट्स पर करेगी खर्च

यदि टाटा पावर की योजनाबद्ध उधार राशि 1 अरब डॉलर के करीब आकार में अंतिम रूप लेती है, तो फिर यह देश का सबसे बड़ा लोकल करेंसी लोन होगा। कंपनी के अगले तीन से छह महीनों में ऋणदाताओं के साथ क्रेडिट लाइन्स को अंतिम रूप देने की उम्मीद है, जिसके बाद प्रोजेक्ट के विकास के आधार पर किस्तों में भुगतान किया जाएगा।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 24, 2024 पर 10:49 AM
Tata Power कर रही 1 अरब डॉलर का लोन जुटाने की को​शिश, किन प्रोजेक्ट्स पर करेगी खर्च
टाटा पावर 2027 तक अपनी ​रिन्यूएबल उत्पादन क्षमता में लगभग चार गुना वृद्धि का लक्ष्य रख रही है।

बिजली उत्पादन कंपनी टाटा पावर, क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए 1 अरब डॉलर के बराबर राशि जुटाने की योजना बना रही है। यह इस साल देश का सबसे बड़ा लोकल करेंसी लोन हो सकता है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा समूह की इकाई, टाटा पावर लोन के लिए भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सहित कई ऋणदाताओं के साथ बातचीत कर रही है।

इस वर्ष के लिए भारत का सबसे बड़ा लोकल करेंसी लोन फरवरी में असम बायो रिफाइनरी प्राइवेट का 36.5 करोड़ डॉलर का सौदा था। यदि टाटा पावर (Tata Power) की योजनाबद्ध उधार राशि 1 अरब डॉलर के करीब आकार में अंतिम रूप लेती है, तो फिर यह सबसे बड़ा लोकल करेंसी लोन होगा।

लोन के पैसों का कहां करेगी इस्तेमाल

रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वालों का कहना है कि लोन की आय का इस्तेमाल पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज के रूप में जानी जाने वाले कुछ क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स को विकसित करने के लिए अगस्त में घोषित कंपनी के 1.6 अरब डॉलर के निवेश को फंड करने के लिए किया जाएगा। भारत का लक्ष्य दशक के अंत तक अपनी ग्रीन एनर्जी क्षमता को लगभग तीन गुना करना है और टाटा पावर, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड सहित कंपनियां ऐसे प्रयासों में तेजी ला रही हैं। टाटा पावर 2027 तक अपनी ​रिन्यूएबल उत्पादन क्षमता में लगभग चार गुना वृद्धि का लक्ष्य रख रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें