Toshiba Layoff News: इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स बनाने वाली तोशिबा (Toshiba) में 9 साल की सबसे बड़ी छंटनी होने जा रही है। जापान की मीडिया Nikkei Asia की रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपने घरेलू वर्कफोर्स में से करीब 5 हजार एंप्लॉयीज की छु्ट्टी कर सकती है। यह जापान में इसके कुल वर्कफोर्स का करीब 7 फीसदी है। यह छंटनी वालंटरी रिटायरमेंट्स के जरिए की जाएगी। इससे पहले अकाउंटिंग की गड़बड़ियों के चलते 2015 में बड़े पैमाने पर कंपनी में छंटनी हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक छंटनी के चलते कंपनी को स्पेशल रिटायरमेंट बेनेफिट्स और आउटप्लेसमेंट सर्विसेज के चलते 10 हजार करोड़ येन (5410 करोड़ रुपये) का झटका लगेगा। हालांकि अभी इसे लेकर कंपनी और कंपनी के लेबर यूनियन के बीच बातचीत क्या नतीजा निकलता है, यह अहम होगा।
