Tejas Networks June Quarter Results: टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड की अप्रैल-जून 2025 तिमाही में परफॉरमेंस बेहद खराब रही। कंपनी को 193.87 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। एक साल पहले कंपनी 77.48 करोड़ रुपये के मुनाफे में थी। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 201.98 करोड़ रुपये रहा। यह जून 2024 तिमाही के 1562.77 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से 87 प्रतिशत कम है। जून 2025 तिमाही में कंपनी के कुल खर्च 508.88 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 1454.25 करोड़ रुपये के थे।