Get App

Tejas Networks Q1 Results: जून तिमाही में कंपनी को ₹194 करोड़ का घाटा, रेवेन्यू 87% गिरा; क्या शेयर में आने वाली है बड़ी गिरावट

Tejas Networks Q1 Results: कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 53.83 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जून 2025 तिमाही में कंपनी के कुल खर्च 508.88 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 1454.25 करोड़ रुपये के थे

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 14, 2025 पर 11:23 PM
Tejas Networks Q1 Results: जून तिमाही में कंपनी को ₹194 करोड़ का घाटा, रेवेन्यू 87% गिरा; क्या शेयर में आने वाली है बड़ी गिरावट
Tejas Networks का शेयर 14 जुलाई को बीएसई पर लगभग 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 699.40 रुपये पर बंद हुआ।

Tejas Networks June Quarter Results: टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड की अप्रैल-जून 2025 तिमाही में परफॉरमेंस बेहद खराब रही। कंपनी को 193.87 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। एक साल पहले कंपनी 77.48 करोड़ रुपये के मुनाफे में थी। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 201.98 करोड़ रुपये रहा। यह जून 2024 तिमाही के 1562.77 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से 87 प्रतिशत कम है। जून 2025 तिमाही में कंपनी के कुल खर्च 508.88 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 1454.25 करोड़ रुपये के थे।

तेजस नेटवर्क्स BSNL को 4G/5G RAN इक्विपमेंट और IP/MPLS राउटर की सप्लाई करती है। यह BSNL के स्टैंडअलोन 5G रोलआउट और व्यापक नेटवर्क विस्तार से फायदा उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है।

EBITDA लॉस 126.6 करोड़ रुपये

तेजस नेटवर्क्स को घाटा विशेष रूप से BSNL 4G प्रोजेक्ट से संबंधित खरीद ऑर्डर और शिपमेंट क्लीयरेंस में देरी के कारण हुआ। EBITDA लॉस जून 2025 तिमाही में 126.6 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर सुमित ढींगरा ने कहा कि घाटा, कम रेवेन्यू के चलते हुआ। लेकिन तिमाही के आखिर तक ऑर्डर बुक 1,241 करोड़ रुपये की थी, जो तिमाही आधार पर 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें