Get App

टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा-सरकार को वोडाफोन आइडिया के एक्सपेंशन प्लान पर भरोसा है

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वोडाफोन आइडिया ने 20,000-25,000 करोड़ रुपये इक्विटी से जुटाए हैं। कंपनी अब एक्सपेंशन प्लान पर आगे बढ़ सकती है। वोडाफोन आइडिया में सरकार की करीब 23 फीसदी हिस्सेदारी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 5:28 PM
टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा-सरकार को वोडाफोन आइडिया के एक्सपेंशन प्लान पर भरोसा है
18 मार्च को वोडाफोन आइडिया का शेयर 2.74 फीसदी चढ़कर 7.13 रुपये पर बंद हुआ।

टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वोडाफोन आइडिया के 4जी और 5जी नेटवर्क के एक्सपेंशन प्लान पर भरोसा जताया। उन्होंने टेलीकॉम मार्केट में हेल्दी कॉम्पटिशन बनाए रखने पर भी जोर दिया। 18 मार्च को उन्होंने कहा कि वोडाफोन आइडिया में सरकार की करीब 23 फीसदी हिस्सेदारी है। मोबाइल मार्केट में वोडाफोन आइडिया की करीब 9.5 फीसदी हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच यह है कि टेलीकॉम मार्केट में अच्छी प्रतिस्पर्धा होना जरूरी है।

टेलीकॉम मार्केट में अच्छी प्रतिस्पर्धा जरूरी है

उन्होंने कहा, "दुनिया में ऐसे बहुत कम मार्केट्स हैं, जिनमें सिर्फ चार कंपनियां हैं। इंडिया इनमें से एक है। हमारे यहां चार कंपनियां हैं।" उन्होंने बताया कि Vodafone Idea ने 20,000-25,000 करोड़ रुपये इक्विटी से जुटाए हैं। कंपनी अब एक्सपेंशन प्लान पर आगे बढ़ सकती है। बताया जाता है कि कंपनी का डेट-फंडिंग प्लान इस बात पर निर्भर करता है कि एजीआर के पिछले बकाया अमाउंट पर सरकार कितनी राहत देती है। इस बारे में पूछने पर उन्होंने कुछ बताने से इनकार कर दिया।

सीईओ को एजीआर मसले के समाधान की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें