टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वोडाफोन आइडिया के 4जी और 5जी नेटवर्क के एक्सपेंशन प्लान पर भरोसा जताया। उन्होंने टेलीकॉम मार्केट में हेल्दी कॉम्पटिशन बनाए रखने पर भी जोर दिया। 18 मार्च को उन्होंने कहा कि वोडाफोन आइडिया में सरकार की करीब 23 फीसदी हिस्सेदारी है। मोबाइल मार्केट में वोडाफोन आइडिया की करीब 9.5 फीसदी हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच यह है कि टेलीकॉम मार्केट में अच्छी प्रतिस्पर्धा होना जरूरी है।