Tesla : एलॉन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला ने चीन और अमेरिका में अपने मॉडलों की कीमतों में कटौती की है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार पहली तिमाही में कंपनी की बिक्री कम रहने और इन्वेंट्री में बढ़ोतरी के बीच कंपनी ने यह निर्णय लिया है। टेस्ला ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में लगभग 2,000 डॉलर की कटौती की है। बता दें कि कंपनी बिक्री में गिरावट और प्राइस वॉर से जूझ रही है। इसके अलावा, टेस्ला ने अपने फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) ड्राइवर ड्राइवर असिस्टेंस सॉफ्टवेयर की कीमत भी कम कर दी है। अमेरिका में इसकी कीमत 12000 डॉलर से घटाकर 8000 डॉलर कर दी गई।