TikTok Sale: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक (TikTok) की पैरेंट कंपनी बाइटडांस (ByteDance) के साथ एक समझौते पर लगभग सहमति बना ली थी। इससे अमेरिका में काफी लोकप्रिय हो चुकी ऐप अमेरिका में प्रतिबंध से बच जाती लेकिन अब रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान के बाद चीन ने इस पर मंजूरी नहीं दी। इसके चलते सौदा अटक गया। यह जानकारी न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को सूत्रों के हवाले से मिली है। सूत्रों के मुताबिक उम्मीद थी कि कई महीनों की बातचीत के बाद अमेरिकी अधिकारी बुधवार को एक समझौते पर पहुंच जाते। प्रस्ताव के तहत टिकटॉक का एक नया वर्जन लॉन्च करना था जिसमें मेजारिटी हिस्सेदारी अमेरिकी निवेशकों की होती। इसमें बाइटडांस की हिस्सेदारी 20 फीसदी से कम करने का प्रस्ताव था।