Get App

ट्राई ने Vodafone Idea पर लगाया ₹1 करोड़ का जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला

टेलीकॉम ऑपरेटर ट्राई (TRAI) ने वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea Ltd) पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना अनचाहे कॉल और मैसेजेज पर रोक लगा पाने में नाकाम रहने पर लगाया गया है। वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि ट्राई ने उस पर यह जुर्माना 28 सितंबर को लगाया कंपनी ने कहा कि वह इस आदेश की समीक्षा कर रही है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 30, 2023 पर 10:26 PM
ट्राई ने Vodafone Idea पर लगाया ₹1 करोड़ का जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला
वोडाफोन आइडिया ने कहा कि वह इस आदेश की समीक्षा कर रही है

टेलीकॉम ऑपरेटर ट्राई (TRAI) ने वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea Ltd) पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना अनचाहे कॉल और मैसेजेज पर रोक लगा पाने में नाकाम रहने पर लगाया गया है। वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि ट्राई ने उस पर यह जुर्माना 28 सितंबर को लगाया कंपनी ने कहा कि वह इस आदेश की समीक्षा कर रही है और इस संबंध में आगे उठाए जाने वाले कदम पर गौर कर रही है।

कंपनी ने बताया, "कंपनी के नेटवर्क से अनचाहे कॉल और मैसेजों को भेजे जाने पर रोक लगा पाने में फेल रहने पर टेलीकॉम कमर्शियल कम्युनिकेशंस कस्टमर प्रेफरेंस रेगुलेशन 2018 के तहत दिसंबर 2021 में समाप्त हुई तिमाही के कार्रवाई की गई है। कंपनी इस आदेश की समीक्षा कर रही है और इस पर आगे के कदम उठाने पर विचार कर रही है।"

इस बीच वोडाफोन के शेयर शुक्रवार 29 सितंबर को एनएसई पर 0.86 फीसदी की तेजी के साथ 11.75 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 17.50 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले 6 महीने में इसके शेयरों का भाव 91.06 फीसदी बढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें