टेलीकॉम ऑपरेटर ट्राई (TRAI) ने वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea Ltd) पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना अनचाहे कॉल और मैसेजेज पर रोक लगा पाने में नाकाम रहने पर लगाया गया है। वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि ट्राई ने उस पर यह जुर्माना 28 सितंबर को लगाया कंपनी ने कहा कि वह इस आदेश की समीक्षा कर रही है और इस संबंध में आगे उठाए जाने वाले कदम पर गौर कर रही है।
