Trump Tariffs: पूरी दुनिया का जिस बात का डर था, आखिरकार वह सच साबित हो गई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को भारत समेत दुनिया के तमाम देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जवाबी टैक्स लगाने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कुल 180 से ज्यादा देशों पर टैरिफ लगाया है। इस कदम को ट्रंप ने "अमेरिका की आर्थिक स्वतंत्रता का दिन" करार दिया, जिसका मकसद अमेरिकी व्यापार घाटे को कम करना और देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना है।