Get App

ट्रंप ने भारत समेत 180 देशों पर लगाया रेसिप्रोकल टैरिफ, देखें पूरी लिस्ट; एशिया पर सबसे अधिक मार

Trump Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को भारत समेत दुनिया के तमाम देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जवाबी टैक्स लगाने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कुल 180 से ज्यादा देशों पर टैरिफ लगाया है। इस कदम को ट्रंप ने "अमेरिका की आर्थिक स्वतंत्रता का दिन" करार दिया

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 03, 2025 पर 10:20 AM
ट्रंप ने भारत समेत 180 देशों पर लगाया रेसिप्रोकल टैरिफ, देखें पूरी लिस्ट; एशिया पर सबसे अधिक मार
Trump Tariffs: अमेरिका ने भारत पर 26% का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया है

Trump Tariffs: पूरी दुनिया का जिस बात का डर था, आखिरकार वह सच साबित हो गई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को भारत समेत दुनिया के तमाम देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जवाबी टैक्स लगाने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कुल 180 से ज्यादा देशों पर टैरिफ लगाया है। इस कदम को ट्रंप ने "अमेरिका की आर्थिक स्वतंत्रता का दिन" करार दिया, जिसका मकसद अमेरिकी व्यापार घाटे को कम करना और देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना है।

ट्रंप ने बताया कि इन सभी देशों पर न्यूनतम 10% टैरिफ लगाया जाएगा, जो 5 अप्रैल से लागू होगा। वहीं जिन देशों पर इससे अधिक टैरिफ लगाया गया है, उन पर यह 8 अप्रैल से लागू होगा। एशिया और यूरोप के देशों को सबसे अधिक झटका लगा है। चीन पर सबसे अधिक 34% का अतिरिक्त टैरिफ लगाया है। ट्रंप ने इसे सबसे बड़ा व्यापार घाटा पैदा करने वाला देश बताया। वहीं भारत पर 26% टैरिफ लगाया गया है। जबकि यूरोपीय देशों को 20% टैरिफ की मार झेलनी पड़ेगी।

ट्रंप ने अपने भाषण में कहा, "दशकों से हमारे देश को लूटा गया, शोषण किया गया। अब हम उन देशों को जवाब देंगे जो हमारे साथ गलत व्यवहार करते हैं।" उन्होंने एक चार्ट दिखाया, जिसमें विभिन्न देशों पर लगाए जाने वाले टैरिफ दरों की जानकारी दी गईं थी। यह कदम अंतरराष्ट्रीय व्यापार में एक बड़े बदलाव का संकेत देता है और ग्लोबल ट्रेड वार शुरू होने की आशंका को बढ़ा रहा है।

भारत पर असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें