Trump Tariff Effect: अमेरिकी रेसिप्रोकल टैरिफ के चलते अब इस बात की आशंका बढ़ गई है कि चीन से भारत में आयात का फ्लो तेजी से बढ़ सकता है। ऐसे में भारत ने भी इससे निपटने की तैयारी शुरू कर दी है और भारत आने वाले सामानों की निगरानी सख्त कर दी है। इसे लेकर डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स कई इंटर्नल मीटिंग्स कर रही है जिसकी अगुवाई कॉमर्स सेक्रेटरी सुनील बर्थवाल कर रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कॉमर्स डिपार्टमेंट किसी भी स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है। इसमें यह भी खुलासा हुआ है कि बुधवार को अमेरिकी रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान होने से पहले से ही आयात की स्थिति पर भारत करीब से निगरानी रखे हुए है। अमेरिकी चाइनीज सामानों पर अतिरिक्त शुल्क लगा रहा है।