Get App

Trump Tariffs Exemptions: ट्रंप के 'प्रकोप' से बची ये चीजें, भारत को होगा इतना फायदा

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फरवरी में भारत को 'टैरिफ किंग' कह चुके हैं। उन्होंने तो यहां तक कहा कि भारत में कोई चीज बेचना बहुत ही कठिन है। अब जब ट्रंप ने टैरिफ रेट का ऐलान किया तो एक ऐसी लिस्ट भी जारी हुई है जिस पर टैरिफ नहीं लगाया है। इससे भारत को भी काफी फायदे हैं

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 03, 2025 पर 11:48 AM
Trump Tariffs Exemptions: ट्रंप के 'प्रकोप' से बची ये चीजें, भारत को होगा इतना फायदा

Trump Tariffs Exemptions: अमेरिका ने टैरिफ रेट का ऐलान कर दिया। इसके अलावा एक लिस्ट ऐसी भी जारी हुई है जिसमें वे कमोडिटीज शामिल हैं, जिन्हें अभी इस टैरिफ की आंच से दूर रखा गया है। यह लिस्ट भारत के लिए काफी अच्छी खबर है क्योंकि फार्मा सेक्टर को फिलहाल अस्थायी तौर पर इस टैरिफ से दूर रखा गया है। अमेरिका से फार्मा इंपोर्ट पर भारत अभी 10 फीसदी की दर से टैरिफ लगाता है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिका यहां से खरीदारी पर कोई शुल्क नहीं लगाता है और अभी भी यह रुझान बना हुआ है।

टैरिफ लिस्ट से कौन-कौन सी चीजें बाहर?

व्हाइट हाउस ने रोज गार्डेन सेरेमनी के बाद अपने बयान में कहा कि 5 अप्रैल से जो टैरिफ लगेगा, उससे कुछ कमोडिटीज को बाहर रखा गया है। इसमें फार्मा प्रोडक्ट्स के अलावा सेमीकंडक्टर्स यानी चिप, लकड़ी के सामान, तांबा और सोना शामिल हैं। इस सूची में एनर्जी और ऐसे कुछ मिनरल्स भी हैं जो अमेरिका में उपलब्ध नहीं है। व्हाइट हाउस ने यह भी कहा कि एलुमिनियम और स्टील के साथ ऑटो और ऑटो कंपोनेंट्स को भी इससे बाहर रखा गया है क्योंकि इन पर पहले ही सेक्शन 232 के तहत ड्यूटी लग रही है।

फार्मा प्रोडक्ट्स का लिस्ट से बाहर होना भारत के लिए कितना फायदेमंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें