Trump Tariffs Exemptions: अमेरिका ने टैरिफ रेट का ऐलान कर दिया। इसके अलावा एक लिस्ट ऐसी भी जारी हुई है जिसमें वे कमोडिटीज शामिल हैं, जिन्हें अभी इस टैरिफ की आंच से दूर रखा गया है। यह लिस्ट भारत के लिए काफी अच्छी खबर है क्योंकि फार्मा सेक्टर को फिलहाल अस्थायी तौर पर इस टैरिफ से दूर रखा गया है। अमेरिका से फार्मा इंपोर्ट पर भारत अभी 10 फीसदी की दर से टैरिफ लगाता है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिका यहां से खरीदारी पर कोई शुल्क नहीं लगाता है और अभी भी यह रुझान बना हुआ है।