Get App

तुर्किए को लगा ₹750 करोड़ का झटका, भारतीयों ने डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए दूसरे देशों का किया रुख

पिछले कुछ सालों में इस्तांबुल के महलों से लेकर समुद्री तटों तक, तुर्किए भारतीय शादियों के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन बन गया था। शाही ठाट-बाट के साथ किफायती पैकेज। 2024 में ही, तुर्किए में 50 भव्य भारतीय शादियां आयोजित हुईं, जिनमें से हर एक की लागत औसतन 3 मिलियन डॉलर (करीब 25 करोड़ रुपये) थी। कई शादियों की लागत 8 मिलियन डॉलर (करीब ₹66 करोड़) तक पहुंची

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 17, 2025 पर 11:21 PM
तुर्किए को लगा ₹750 करोड़ का झटका, भारतीयों ने डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए दूसरे देशों का किया रुख
साल 2024 में तुर्किए की वेडिंग डेस्टिनेशन इंडस्ट्री का साइज करीब 3 अरब डॉलर था

भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद उपजे राजनयिक तनाव ने तुर्किए की तेजी से बढ़ती डेस्टिनेशन वेडिंग इंडस्ट्री को बड़ा झटका दिया है। भारत के खिलाफ तुर्किए के रुख और पाकिस्तान के प्रति खुले समर्थन के चलते भारतीय परिवारों और वेडिंग प्लानर्स ने वहां शादियां कराना बंद कर दिया है। इससे तुर्किए की लग्जरी टूरिज्म इंडस्ट्री को 90 मिलियन डॉलर (करीब ₹750 करोड़) तक का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

तुर्किये की डेस्टिनेशन वेडिंग इंडस्ट्री, जो अब तक भारतीय अमीर परिवारों के बीच खासा लोकप्रिय थी, अचानक संकट में आ गई है। सालाना दर्जनों हाई-प्रोफाइल भारतीय शादियों के जरिए इस सेक्टर में करोड़ों की आमदनी होती थी। लेकिन अब पाकिस्तान के साथ यारी दिखाने के चलते वेडिंग प्लानर्स ने अपनी बुकिंग्स या तो रद्द कर दी हैं या उन्हें अन्य देशों जैसे इटली, थाईलैंड, दुबई और मॉरिशस में शिफ्ट कर दिया है।

केस्टोन उत्सव के सीनियर प्रेसिडेंड निखिल महाजन ने एक अंग्रेजी अखाबर से बातचीत में कहा, "भारतीय वेडिंग टूरिज्म हर साल तुर्किए की इकोनॉमी में 140 डॉलर मिलियन से अधिक का योगदान देता है। ऐसे में ये बदलाव एक बड़ा झटका है।"

तुर्किए में भारतीय शादियों का जलवा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें