Get App

Uday Kotak ने SVB क्राइसिस के बारे में दिया बड़ा बयान, कहा-यह तो होना ही था

तेजी से बढ़ रहे इनफ्लेशन को काबू में करने के लिए दुनियाभर में केंद्रीय बैंकों ने इंटरेस्ट रेट बढ़ाए। अमेरिकी केंद्रीय बैंक Federal Reserve ने इस मामले में सबसे ज्यादा सख्ती दिखाई। इसका असर अमेरिकी फाइनेंशियल मार्केट पर पड़ा

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 11, 2023 पर 10:06 AM
Uday Kotak ने SVB क्राइसिस के बारे में दिया बड़ा बयान, कहा-यह तो होना ही था
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) इंडिया में प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों में से एक है। उदय कोटक को बैंकिंग इंडस्ट्री का व्यापक अनुभव है। इसलिए उनकी प्रतिक्रिया को बहुत अहम माना जा रहा है।

इंटरेस्ट रेट्स जिस तेजी से बढ़ रहे थे, उससे एक्सिडेंट होना तय था। कोटक महिंद्रा बैंक के चीफ एग्जिक्यूटिव अफसर (CEO) उदय कोटक (Uday Kotak) ने यह बात कही है। उन्होंने अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) क्राइसिस के बारे में यह बात कही। इस दिग्गज बैंकर ने SVB मामले पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने बैंक की वित्तीय सेहत के महत्व का नजरअंदाज किया। कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) इंडिया में प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों में से एक है। कोटक को बैंकिंग इंडस्ट्री का व्यापक अनुभव है। इसलिए उनकी प्रतिक्रिया को बहुत अहम माना जा रहा है।

उदय कोटक ने ट्वीट में क्या लिखा?

कोटक ने अपनी ट्वीट में लिखा है, "यूएस बैंकिंग सेक्टर में बड़ी घटना: मार्केट्स, एनालिस्ट्स, इनवेस्टर्स एक बैंक की बैलेंसशीट की फाइनेंशियल स्टैबिलिटी को नजरअंदाज करते हैं। जब एक साल में इंटरेस्ट रेट्स जीरो से 500 बीपीएस बढ़ जाते तो कहीं न कहीं एक्सिडेंट होना तय होता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें