इंटरेस्ट रेट्स जिस तेजी से बढ़ रहे थे, उससे एक्सिडेंट होना तय था। कोटक महिंद्रा बैंक के चीफ एग्जिक्यूटिव अफसर (CEO) उदय कोटक (Uday Kotak) ने यह बात कही है। उन्होंने अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) क्राइसिस के बारे में यह बात कही। इस दिग्गज बैंकर ने SVB मामले पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने बैंक की वित्तीय सेहत के महत्व का नजरअंदाज किया। कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) इंडिया में प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों में से एक है। कोटक को बैंकिंग इंडस्ट्री का व्यापक अनुभव है। इसलिए उनकी प्रतिक्रिया को बहुत अहम माना जा रहा है।