Get App

Ujjivan SFB की ग्रोथ FY24 में 24% रहेगी, सीईओ ने बताया बैंक का फ्यूचर प्लान

Ujjivan SFB के एमडी और सीईओ Ittira Davis ने कहा कि बैंक फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 25 फीसदी ग्रोथ हासिल करना चाहता है। हाउसिंग फाइनेंस बिजनेस के लिए बैंक देश के अलग-अलग हिस्सों में 20 एसेट सेंटर्स खोलना चाहता है। बैंक अगले फाइनेंशियल ईयर में यूनिवर्सल बैंक का लाइसेंस हासिल करने के लिए अप्लाई करेगा। उज्जीवन एसएफबी उन स्मॉल फाइनेंस बैंकों में शामिल हैं, जिन्होंने कम समय में बहुत अच्छी ग्रोथ हासिल की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 02, 2023 पर 5:27 PM
Ujjivan SFB की ग्रोथ FY24 में 24% रहेगी, सीईओ ने बताया बैंक का फ्यूचर प्लान
डेविस ने कहा कि पिछले साल एंप्लॉयीज की संख्या करीब 18,000 थी। इस साल यह संख्या बढ़कर 19,200 हो गई है। इस साल के अंत तक यह संख्या 19,600-20,000 तक पहुंच जाने की उम्मीद है।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan SFB) ने तेज ग्रोथ हासिल करने के लिए ठोस प्लान बनाया है। बैंक के एमडी और सीईओ Ittira Davis ने इस प्लान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बैंक फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 25 फीसदी ग्रोथ हासिल करना चाहता है। हाउसिंग फाइनेंस बिजनेस के लिए बैंक देश के अलग-अलग हिस्सों में 20 एसेट सेंटर्स खोलना चाहता है। बैंक अगले फाइनेंशियल ईयर में यूनिवर्सल बैंक का लाइसेंस हासिल करने के लिए अप्लाई करेगा। उज्जीवन एसएफबी उन स्मॉल फाइनेंस बैंकों में शामिल हैं, जिन्होंने कम समय में बहुत अच्छी ग्रोथ हासिल की है। इसका मुख्यालय बेंगलुरु है।

NPA में बड़ी गिरावट आने की उम्मीद

डेविस ने कहा कि इस फाइनेंशियल ईयर में नॉन-परफॉर्मिंग एसेट के घटकर कोरोना से पहले के लेवल पर आ जाने की उम्मीद है। इसके धीरे-धीरे एक फीसदी के लेवल पर आ जाने की संभावना है। खासकर माइक्रो बैंकिंग में हमें एनपीए में बड़ी कमी आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जून तिमाही में बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार आया है। बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स गिरकर 2.62 फीसदी पर आ गया। एक साल पहले यह 6.51 फीसदी था। नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NNPA) 0.11 फीसदी से घटकर 0.06 फीसदी पर आ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें