OTT प्लेटफॉर्म उल्लू डिजिटल के फाउंडर विभु अग्रवाल जल्द ही 'हरि ओम' नाम से एक और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे। यह प्लेटफॉर्म पौराणिक यानि कि मायथोलॉजिकल कंटेंट की पेशकश करेगा। अग्रवाल का पहला ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म उल्लू, अडल्ट ऑडियंस को टारगेट करने वाले शो और फिल्में पेश करता है। वहीं नया स्ट्रीमिंग वेंचर भारतीय विरासत और धार्मिक कंटेंट दिखाएगा। हरिओम प्लेटफॉर्म को जून 2024 में 20 से अधिक पौराणिक शो के साथ लॉन्च किया जाएगा।