UltraTech Cement June Quarter Results: आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 2220.91 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले के मुनाफे 1493.45 करोड़ रुपये से 48.7 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा सालाना आधार पर 49 प्रतिशत बढ़कर 2225.90 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो जून 2024 तिमाही में 1494.82 करोड़ रुपये था।