Cognizant News: अमेरिका में नस्लीय भेदभाव का बड़ा मामला सामने आया है। एक अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजीज सॉल्यूशंस को गैर-भारतीयों से भेदभाव का दोषी पाया है। कोर्ट का कहना है कि कंपनी ने ऐसा काम किया है, जिसके चलते इस पर नुकसान की भरपाई का मामला बनता है। यह मामला करीब दस साल पुराना है। इस मामले में वॉशिंगटन डीसी के एक कानूनी फर्म ने एंप्लॉयीज की तरफ से दायर किया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि गैर-भारतीय एंप्लॉयीज के साथ कॉग्निजेंट ने भेदभाव किया। कुछ एंप्लॉयीज ने तो शिकायत की थी कि उन्हें बेंच पर डालने के बाद कंपनी से निकाल दिया गया। इंडस्ट्री में बेंच पर डालने का मतलब है कि एंप्लॉयीज बिना किसी प्रोजेक्ट के अस्थायी तौर पर कंपनी के पेरोल से जुड़े हुए हैं और अगले असाइनमेंट का इंतजार कर रहे है।
