Get App

US Inflation: अमेरिका में महंगाई ने तोड़ा 41 साल का रिकॉर्ड, जून में 9.1% पर पहुंचा इंफ्लेशन रेट, सभी पूर्वानुमान हुए ध्वस्त

US Inflation: अमेरिका में महंगाई ने पिछले 41 सालों को रिकॉर्ड तोड़ दिया है और जून महीने में वहां महंगाई दर सभी पूर्वानुमानों को ध्वस्त करते हुए 9.1 फीसदी रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 13, 2022 पर 6:48 PM
US Inflation: अमेरिका में महंगाई ने तोड़ा 41 साल का रिकॉर्ड, जून में 9.1% पर पहुंचा इंफ्लेशन रेट, सभी पूर्वानुमान हुए ध्वस्त
अमेरिका में साल 1981 के बाद पहली बार किसी महीने में महंगाई की दर इतनी अधिक रही

US Inflation: अमेरिका में महंगाई ने पिछले 41 सालों को रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जून महीने में अमेरिका में महंगाई दर सभी पूर्वानुमानों को ध्वस्त करते हुए 9.1 फीसदी रही। अमेरिका में साल 1981 के बाद पहली बार किसी महीने में महंगाई की दर इतनी अधिक रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है अमेरिका का केंद्रीय बैंक- फेडरल रिजर्व बढ़ती महंगाई को रोकने की कोशिश के तहत इस महीने के अंत में एक बार फिर ब्याज दरों में बड़ी बढ़ोतरी कर सकता है।

अमेरिका के लेबर डिपॉर्टमेंट ने बुधवार 13 जुलाई को महंगाई के आंकड़े जारी किए। लेबर डिपार्टमेंट ने बताया जून में पिछले साल की तुलना में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स 9.1 फीसदी बढ़ा है। वहीं पिछले महीने या मई की तुलना में यह 1.3 फीसदी बढ़ा है। मंथली आधार पर 2005 के बाद यह सबसे अधिक बढ़ोतरी है। अमेरिका में महंगाई बढ़ने के पीछे प्रमुख कारण पेट्रोल, घरों के किराए और खाने-पीने के सामान की कीमतों में हुई बढ़ोतरी है।

अर्थशास्त्रियों ने मई महीने में महंगाई में मंथली आधार पर 1.1 फीसदी और सालाना आधार पर 8.8 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान जताया था। हालांकि ताजा आंकड़े इन अर्थशास्त्रियों के अनुमान से भी अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें