अमेरिकी केंद्रीय बैंक को ब्याज दरों में अनुमानों से अधिक बढ़ोतरी करनी पड़ सकती है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने मंगलवार 7 मार्च को अमेरिकी संसद में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि हालिया मजबूत आंकड़ों को देखते हुए यह कदम जरूरी हो सकता है और ये आंकड़े अधिक सख्त कदम उठाने का संकेत देते हैं और तो फेडरल रिजर्व महंगाई को काबू में करने के लिए बड़े कदम उठाने के लिए तैयार है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक के चेयरमैन ने कहा, "इकोनॉमी से जुड़े हालिया आंकड़े अनुमानों से अधिक मजबूत हैं। यह बताता है ब्याज दरों का शिखर बिंदु पहले के अनुमानों से अधिक हो सकता है।"