अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ब्रिक्स (BRICS) देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है, जिसमें भारत भी शामिल हैं। ट्रंप ने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालते ही अपने भाषण में कहा कि अगर ब्रिक्स के सदस्य देश अमेरिकी डॉलर पर अपनी निर्भरता घटाने की कोशिश जारी रखते हैं, तो उन्हें 100 फीसदी टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। ट्रंप के इस बयान का मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार पर भी असर देखने को मिली और सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 850 अंक लुढ़क गया।