Get App

UP Global Investors Summit 2023: लखनऊ में आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, जानिए पूरा शेड्यूल

UPGIS-2023: शुरूआत में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को आकर्षित करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन बाद में इसे संशोधित कर 17.3 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस समिट में 34 सत्र होंगे। राजधानी लखनऊ को समिट के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसकी तैयारी लगभग दो महीने पहले शुरू हो गई थी

Curated By: Akhileshअपडेटेड Feb 10, 2023 पर 10:24 AM
UP Global Investors Summit 2023: लखनऊ में आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, जानिए पूरा शेड्यूल
UPGIS-2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी की मौजूदगी में यूपी इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन कर दिया है

UP Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में आज यानी शुक्रवार (10 फरवरी) से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) का आगाज हो चुका है। तीन दिनों तक चलने वाले इस समिट में 34 सत्र होंगे। राजधानी को तीन दिन के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को किया। लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस समिट में केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्रियों और देश के प्रमुख उद्योगपतियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित 15 से अधिक कैबिनेट मंत्रियों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UPGIS-2023) के इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अभिषेक प्रकाश ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि प्रमुख उद्योगों के अधिक से अधिक प्रतिनिधि शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।’’ हालांकि, अधिकारी ने हालांकि यह नहीं बताया कि सम्मेलन में कौन-कौन से उद्योगपति भाग लेंगे।

17 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों को आकर्षित करने का लक्ष्य

सब समाचार

+ और भी पढ़ें