वेदांता की वित्तीय सेहत कैसी है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि यह अपने कर्जों को पूरा चुकाने की स्थिति में है। वेदांता (Vedanta) के प्रमुख अनिल अग्रवाल का दावा है कि ग्रुप के पास इतना कैश फ्लो है कि यह अपने सभी देनदारियों को चुका सकता है और इसका लक्ष्य अगले दो से तीन साल में नेट जीरो डेट वाली कंपनी (Net Zero Debt Company) बनने की है। उन्होंने ये बातें वेदांता की कर्ज चुकाने की क्षमता पर उठे सवालों को लेकर कही। उनका कहना है कि इन सवालों का कोई मतलब नहीं है क्योंकि अगले साल यह 3 हजार करोड़ डॉलर के रेवेन्यू के साथ 900 करोड़ डॉलर का मुनाफा बनाने वाली है जो सभी देनदारियों को लेकर पर्याप्त है।