Get App

Viacom18 ने Warner Bros के साथ की डील, JioCinema पर देख सकेंगे हैरी पोटर और गेम ऑफ थ्रोन्स जैसे सीरीज

इस डील के तहत अब जियो सिनेमा यूजर्स प्लेटफॉर्म पर जल्द ही सक्सेशन, गेम ऑफ थ्रोन्स, हैरी पोटर और डिस्कवरी जैसे शोज देख सकेंगे। इसके साथ ही इस प्लेटफॉर्म पर HBO फिल्में व सीरीज भी देखे जा सकेंगे। हालांकि, इस डील के फाइनेंशियल का खुलासा अभी नहीं हुआ है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Apr 27, 2023 पर 10:06 PM
Viacom18 ने Warner Bros के साथ की डील, JioCinema पर देख सकेंगे हैरी पोटर और गेम ऑफ थ्रोन्स जैसे सीरीज
Viacom18 ने हॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस वॉर्नर ब्रदर्स (Warner Bros Discovery Inc) के साथ एक साझेदारी की है।

रिलायंस के निवेश वाली मीडिया कंपनी Viacom18 ने हॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस वॉर्नर ब्रदर्स (Warner Bros Discovery Inc) के साथ एक साझेदारी की है। इस डील को हॉलीवुड कंटेंट को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा ऐप (JioCinema) पर लाने के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इस डील के तहत अब जियो सिनेमा यूजर्स प्लेटफॉर्म पर जल्द ही सक्सेशन, गेम ऑफ थ्रोन्स, हैरी पोटर और डिस्कवरी जैसे शोज देख सकेंगे। इसके साथ ही इस प्लेटफॉर्म पर HBO फिल्में व सीरीज भी देखे जा सकेंगे। हालांकि, इस डील के फाइनेंशियल का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

क्यों खास है यह डील

सूत्र ने कहा कि यह साझेदारी एक्सक्लुसिव होगी और जियो सिनेमा प्लेटफॉर्म पर वॉर्नर ब्रदर्स के कई बेहतरीन शोज का लुत्फ उठाया जा सकेगा। सूत्रों के मुताबिक इस डील के तहत वॉर्नर अपनी अधिकांश पॉपुलर शोज को एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और डिज्नी हॉटस्टार (Disney Hotstar) जैसे अन्य भारतीय प्लेटफॉर्म को ऑफर कर सकेंगे। सूत्र ने बताया कि यह एक खास डील है, जिसके तहत JioCinema पर भारत में वार्नर, HBO के तमाम शोज देखे जा सकेंगे। वार्नर और वायकॉम18 दोनों ने ही इस मामले में अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

बढ़ रही है जियो सिनेमा की लोकप्रियता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें