रिलायंस के निवेश वाली मीडिया कंपनी Viacom18 ने हॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस वॉर्नर ब्रदर्स (Warner Bros Discovery Inc) के साथ एक साझेदारी की है। इस डील को हॉलीवुड कंटेंट को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा ऐप (JioCinema) पर लाने के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इस डील के तहत अब जियो सिनेमा यूजर्स प्लेटफॉर्म पर जल्द ही सक्सेशन, गेम ऑफ थ्रोन्स, हैरी पोटर और डिस्कवरी जैसे शोज देख सकेंगे। इसके साथ ही इस प्लेटफॉर्म पर HBO फिल्में व सीरीज भी देखे जा सकेंगे। हालांकि, इस डील के फाइनेंशियल का खुलासा अभी नहीं हुआ है।