Get App

बैंकों से नहीं मिला लोन, Voda Idea पहुंची प्राइवेट क्रेडिट फंडों के पास, हर हाल में इस तारीख तक जुटाना है पैसा

अस्तित्व के संकट से जूझ रही वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea-VI) को बैंकों से लोन नहीं मिल पा रहा है तो अब यह अस्थायी उपाय के रूप में प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के पास पहुंची है। जानिए कंपनी का प्लान क्या है और इसे कब तक हर हाल में फंड चाहिए? बैंक से इसे कर्ज क्यों मिल पा रहा है और कंपनी के पास अभी कितने समय तक के लिए फंड है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 2:25 PM
बैंकों से नहीं मिला लोन, Voda Idea पहुंची प्राइवेट क्रेडिट फंडों के पास, हर हाल में इस तारीख तक जुटाना है पैसा
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea-VI) ने डेविडसन केम्पनर, ओक्ट्रि और वार्ड पार्टनर्स जैसे प्राइवेट क्रेडिट फंड्स से फंड के लिए बातचीत शुरू की है ताकि यह कर्ज जुटा सके।

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea-VI) भारी दिक्कतों से जूझ रही है और इसके पास पर्याप्त फंड ही नहीं है। मनीकंट्रोल को सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक इसने डेविडसन केम्पनर, ओक्ट्रि और वार्ड पार्टनर्स जैसे प्राइवेट क्रेडिट फंड्स से फंड के लिए बातचीत शुरू की है ताकि यह कर्ज जुटा सके। कंपनी के अंदरूनी अनुमान के मुताबिक अगर इसे कर्ज नहीं मिलता है तो इस वित्त वर्ष 2026 की चौथी तिमाही तक यानी मार्च 2026 तक ही कैपिटल एक्सपेंडिचर जारी रख पाएगी। सूत्रों के मुताबिक टेलीकॉम कंपनी कई लेंडर्स से नए लोन के लिए बातचीत कर चुकी है लेकिन वे कंपनी को कर्ज नहीं देना चाह रहे हैं।

क्या है Voda Idea का प्लान?

कंपनी अपने ₹50 हजार-₹55 हजार करोड़ के कैपेक्स प्लान के लिए फंड जुटाने की कोशिश कर रही है। कंपनी की कोशिश है कि इस साल नवंबर महीने तक ही इसे फंड मिल जाए ताकि 4जी और 5जी सर्विसेज के विस्तार में रुकावट न आए जोकि ग्राहकों को अपने से जोड़े रखने के लिए काफी अहम है। इन सबके लिए चूंकि बड़े बैंक से फंड मिलने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है तो अस्थायी तौर पर टेलीकॉम कंपनी अस्थायी उपाय के रूप में प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के पास पहुंची है।

कर्ज देने से क्यों हिचक रहे हैं बैंक?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें