Get App

Vodafone Idea Q1 Results: घाटा बढ़कर ₹6608 करोड़ हुआ; ARPU में उछाल, बैंक लोन में भी आई कमी

Vodafone Idea Q1 Results: वोडाफोन आइडिया का जून तिमाही में घाटा बढ़कर ₹6,608 करोड़ हुआ। हालांकि, तिमाही आधार पर इसमें कमी आई। 4G विस्तार से सब्सक्राइबर गिरावट कम हुई। जानिए रिजल्ट की पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 7:08 PM
Vodafone Idea Q1 Results: घाटा बढ़कर ₹6608 करोड़ हुआ; ARPU में उछाल, बैंक लोन में भी आई कमी
वोडाफोन आइडिया का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना 5% बढ़कर ₹11,022.5 करोड़ रहा।

Vodafone Idea Q1 Results: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने 14 अगस्त को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी को ₹6,608 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ है। यह पिछले साल की समान तिमाही के ₹6,432 करोड़ के घाटे से अधिक है। हालांकि, तिमाही आधार पर कंपनी का घाटा कम हुआ है, जो पहले ₹7,166 करोड़ था।

वोडाफोन आइडिया का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना 5% बढ़कर ₹11,022.5 करोड़ रहा। वहीं, तिमाही आधार पर इसमें मामूली बढ़ोतरी हुई। प्रति ग्राहक औसत रेवेन्यू (ARPU) जून तिमाही में ₹177 रहा, जो एक साल पहले ₹154 था। यह 15% की सालाना वृद्धि है। Vodafone Idea का बैंक कर्ज 30 जून 2025 तक घटकर ₹1,930 करोड़ पर आ गया।

4G कवरेज बढ़ने से मिला फायदा

वोडाफोन आइडिया ने बताया कि 4G कवरेज विस्तार के हालिया निवेश से सकारात्मक नतीजे मिल रहे हैं। विलय के बाद से यह तिमाही सबसे कम सब्सक्राइबर गिरावट वाली रही, जिसमें पिछले साल की Q2 और Q3 की तुलना में 90% कम नुकसान हुआ। कंपनी की 5G सेवाएं फिलहाल 13 सर्किल के 22 शहरों में उपलब्ध हैं और इसे चरणबद्ध तरीके से बढ़ाने की योजना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें