दिग्गज निवेशक और बर्कशायर हैथवे के CEO वॉरेन बफे ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। उन्होंने 3 मई को कंपनी की सालाना शेयरहोल्डिंग मीटिंग में ऐलान किया कि वह बोर्ड को औपचारिक रूप से सुझाव देंगे कि इस साल के अंत तक ग्रेग एबेल को बर्कशायर हैथवे का नया CEO बनाया जाए। बफे ने कहा, "मुझे लगता है कि अब समय आ गया है, जब ग्रेग को साल के अंत तक कंपनी का CEO बनना चाहिए। और मैं इसे प्रभावी ढंग से डायरेक्टर्स पर थोपना चाहता हूं और इसे अपनी सिफारिश के रूप में देना चाहता हूं।"