Get App

वॉरेन बफे ने रिटायरमेंट का किया ऐलान, ग्रेग एबेल को साल के आखिर तक Berkshire Hathaway का CEO बनाने की तैयारी

वॉरेन बफे ने जोर देकर कहा कि लीडरशिप हैंडओवर रियल और मीनिंगफुल होगा। बफे ने यह भी कहा कि वह कुछ मामलों में या अन्य में मौजूद रहेंगे, लेकिन आखिरी फैसला ग्रेग के हाथ में होगा। यह भी स्पष्ट किया कि उनकी Berkshire Hathaway के किसी भी शेयर को बेचने की कोई योजना नहीं है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 04, 2025 पर 2:24 PM
वॉरेन बफे ने रिटायरमेंट का किया ऐलान, ग्रेग एबेल को साल के आखिर तक Berkshire Hathaway का CEO बनाने की तैयारी
ग्रेग एबेल वर्तमान में बर्कशायर के गैर-बीमा कारोबारों को देखते हैं।

दिग्गज निवेशक और बर्कशायर हैथवे के CEO वॉरेन बफे ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। उन्होंने 3 मई को कंपनी की सालाना शेयरहोल्डिंग मीटिंग में ऐलान किया कि वह बोर्ड को औपचारिक रूप से सुझाव देंगे कि इस साल के अंत तक ग्रेग एबेल को बर्कशायर हैथवे का नया CEO बनाया जाए। बफे ने कहा, "मुझे लगता है कि अब समय आ गया है, जब ग्रेग को साल के अंत तक कंपनी का CEO बनना चाहिए। और मैं इसे प्रभावी ढंग से डायरेक्टर्स पर थोपना चाहता हूं और इसे अपनी सिफारिश के रूप में देना चाहता हूं।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं बोर्ड को इस बारे में सोचने का वक्त देना चाहता हूं।" बफे ने भरोसा जताया कि बोर्ड इस बदलाव को सपोर्ट करेगा। उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि 11 डायरेक्टर सर्वसम्मति से इसके पक्ष में मतदान करेंगे।" बफे 60 से अधिक वर्षों से कंपनी की कमान संभाल रहे हैं।

बफे रहेंगे मौजूद लेकिन आखिरी फैसला ग्रेग के हाथ में

ग्रेग एबेल वर्तमान में बर्कशायर हैथवे के गैर-बीमा कारोबारों के वाइस चेयरमैन और Berkshire Hathaway Energy में चेयरमैन और CEO हैं। बफे ने यह भी कहा कि वह कुछ मामलों में या अन्य में मौजूद रहेंगे, संभवतः कुछ स्थितियों में मददगार हो सकते हैं, लेकिन आखिरी फैसला ग्रेग के हाथ में होगा। बफे ने कहा, "ऑपरेशंस, कैपिटल डिप्लॉयमेंट, अधिग्रहण, जो भी हो, उस पर आखिरी फैसला ग्रेग का होगा।" बफे के मुताबिक, "सरकार या बाजार के तनाव के समय, हमें एक लायबिलिटी के बजाय एक एसेट के रूप में देखा जाता है। इसे अचीव करना मुश्किल है, और मैं अभी भी इसे बरकरार रखने में भूमिका निभा सकता हूं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें