Get App

बर्कशायर हैथवे ने हर 20 मिनट में दिया 10 लाख डॉलर से अधिक का टैक्स: वॉरेन बफे

दिग्गज निवेशक और बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ वॉरेन बफेट ने बताया कि उनकी कंपनी ने 2024 में अमेरिकी सरकार को 26.8 अरब डॉलर (लगभग ₹2.2 लाख करोड़ रुपये) का टैक्स चुकाया। यह राशि अमेरिका में किसी भी दूसरी कंपनी के चुकाए गए कॉरपोरेट टैक्स के मुकाबले कहीं अधिक है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 22, 2025 पर 10:56 PM
बर्कशायर हैथवे ने हर 20 मिनट में दिया 10 लाख डॉलर से अधिक का टैक्स: वॉरेन बफे
बर्कशायर हैथवे की ऑपरेटिंग इनकम दिसंबर तिमाही में 71% बढ़कर 14.5 अरब डॉलर रही

दिग्गज निवेशक और बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ वॉरेन बफे ने बताया कि उनकी कंपनी ने 2024 में अमेरिकी सरकार को 26.8 अरब डॉलर (लगभग ₹2.2 लाख करोड़ रुपये) का टैक्स चुकाया। यह राशि अमेरिका में किसी भी दूसरी कंपनी के चुकाए गए कॉरपोरेट टैक्स के मुकाबले कहीं अधिक है। यहां तक ​​कि अमेरिका की उन दिग्गज टेक कंपनियों से भी अधिक, जिनका मार्केट कैप ट्रिलियन डॉलर से भी अधिक है।

बफे ने कहा, "अगर बर्कशायर ने 2024 के दौरान हर 20 मिनट में 10 लाख डॉलर का चेक अमेरिकी सरकार को भेजा होता, तो भी साल के अंत तक हमें एक बड़ी रकम चुकानी पड़ती। आप कल्पना कर सकते हैं कि 366 दिन और रातें लगातार, क्योंकि 2024 एक लीप साल था।" उन्होंने यह भी बताया कि उनकी कंपनी द्वारा चुकाया गया टैक्स, अमेरिका में सभी कॉरपोरेट कंपनियों की ओर से दिए गए कुल टैक्स का 5% था।

वॉरेन बफे ने अमेरिकी सरकार को धन्यवाद देते हुए एक अहम संदेश दिया। उन्होंने कहा, "धन्यवाद अंकल सैम! एक दिन बर्कशायर आपके लिए इससे भी ज्यादा टैक्स भुगतान करना चाहेगी। इस पैसे को समझदारी से खर्च करें और उन लोगों की मदद करें, जो बिना किसी गलती के जीवन में संघर्ष कर रहे हैं।"

अमेरिका में बढ़ सकते हैं टैक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें