दिग्गज निवेशक और बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ वॉरेन बफे ने बताया कि उनकी कंपनी ने 2024 में अमेरिकी सरकार को 26.8 अरब डॉलर (लगभग ₹2.2 लाख करोड़ रुपये) का टैक्स चुकाया। यह राशि अमेरिका में किसी भी दूसरी कंपनी के चुकाए गए कॉरपोरेट टैक्स के मुकाबले कहीं अधिक है। यहां तक कि अमेरिका की उन दिग्गज टेक कंपनियों से भी अधिक, जिनका मार्केट कैप ट्रिलियन डॉलर से भी अधिक है।
