क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म WazirX के बैंक खातों से ED ने रोक हटा दी है। WazirX ने सोमवार 12 सितंबर को इसकी जानकारी दी। WazirX ने बताया कि कंपनी ने जांच में ED के साथ पूरा सहयोग किया और हर जरूरी डिटेल मुहैया कराई। जांच पूरी होने के बाद ED ने WazirX के खातों को अनफ्रीज कर दिया है।