Whirlpool of India June Quarter Results: होम अप्लायंसेज कंपनी व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी की पेरेंट कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 1.3 प्रतिशत बढ़कर 145.73 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 143.82 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2432.32 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 2496.86 करोड़ रुपये से 2.6 प्रतिशत कम है।