Get App

Whirlpool of India Q1 Results: मुनाफा बढ़कर ₹146 करोड़, रेवेन्यू में भी इजाफा; EBITDA मार्जिन हुआ 8.7%

Whirlpool of India Q1 Results: कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके खर्च 2289.95 करोड़ रुपये के रहे। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2432.32 करोड़ रुपये रहा। व्हर्लपूल ऑफ इंडिया का मार्केट कैप 17700 करोड़ रुपये है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 26, 2025 पर 5:22 PM
Whirlpool of India Q1 Results: मुनाफा बढ़कर ₹146 करोड़, रेवेन्यू में भी इजाफा; EBITDA मार्जिन हुआ 8.7%
Whirlpool of India Ltd में जून 2025 तिमाही के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Whirlpool of India June Quarter Results: होम अप्लायंसेज कंपनी व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी की पेरेंट कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 1.3 प्रतिशत बढ़कर 145.73 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 143.82 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2432.32 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 2496.86 करोड़ रुपये से 2.6 प्रतिशत कम है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके खर्च 2289.95 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 2352.30 करोड़ रुपये के थे। कंपनी का EBITDA (Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation, and Amortization) एक साल पहले से 0.2 प्रतिशत गिरकर 211 करोड़ रुपये पर आ गया। जून 2024 तिमाही में यह 211.4 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन बढ़कर 8.7 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 8.5 प्रतिशत था।

प्रमोटर्स के पास 51 प्रतिशत हिस्सेदारी 

Whirlpool of India Ltd में जून 2025 तिमाही के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड, अमेरिका की होम अप्लायंसेज कंपनी व्हर्लपूल कॉरपोरेशन सब्सिडियरी है। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में व्हर्लपूल ऑफ इंडिया का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 7,420.80 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच शुद्ध मुनाफा 313.37 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 24.70 करोड़ रुपये दर्ज की गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें